किशोर की चाकू घोंपकर हत्या, दो नाबालिग हिरासत में

मध्य दिल्ली की है यह खौफनाक घटना
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

नयी दिल्ली : मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में 16 वर्षीय लड़के की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि 14 और 15 साल की उम्र के दोनों अभियुक्तों को गुरुवार को पकड़ा गया और उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वालसन ने कहा, ‘तालीवालान बस्ती में दुर्गा मंदिर के पास बेहोश और खून से लथपथ पड़े लड़के के बारे में एक पीसीआर कॉल के जरिए 2 जून को जानकारी मिली थी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसने नाबालिग पीड़ित को गंभीर रूप से घायल पाया। पीड़ित को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’ एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि वह और पीड़ित घर लौट रहे थे तभी दो अज्ञात लड़के अचानक पीछे से आए और 16 वर्षीय किशोर पर चाकू से हमला करने के बाद मौके से भाग गए। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त नाबालिगों को गुरुवार को जीवन माला अस्पताल के पास से पकड़ा गया। अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान किशोरों ने घटना में अपनी संलिप्तता की बात कबूल कर ली। अपराध में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू पास के एक पार्क से बरामद किया गया।’ उन्होंने बताया कि हमले का मकसद जानने के लिए आगे की जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in