अमेरिका: बढ़ती उम्र को लेकर लोग काफी गंभीर रहते हैं। जवान बने रहने के लिए कुछ लोग तरह-तरह की क्रीम और दवाइयों की मदद लेते हैं। आज हम बात करेंगे एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जो अपनी बढ़ती उम्र को रोकने और हमेशा जवान बने रहने के लिए प्रतिदिन 111 गोलियां खाते हैं। दरअसल, अमेरिका के रहने वाले ब्रायन जॉनसन जवान बने रहना चाहते हैं। इसके लिए वो 45 की उम्र में 18 साल के युवा की तरह दिखने के लिए बायो-हैक की मदद ले रहे हैं। जिसके कारण वे एक दिन में 111 गोलियां लेते हैं। बता दें कि करोड़पति ब्रायन जॉनसन, अपने शरीर को जवान बनाने के लिए, प्रति वर्ष 2 मिलियन डॉलर यानी कि भारतीय मुद्रा में 16 करोड़ से अधिक रुपए खर्च करते हैं।
कौन सी डाइट लेते हैं ब्रायन जॉनसन ?
बता दें कि करोड़पति ब्रायन जॉनसन अमेरिका में कैलिफोर्निया के एक निजी कंपनी के सीईओ हैं। जॉनसन सुबह 11 बजे खाना खाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार जवान बने रहने के लिए जॉनसन ने अपने किशोर बेटे के साथ रक्त की अदला-बदली की है। वे एक दिन में 100 से अधिक खुराक लेते हैं और 30 डॉक्टरों की एक टीम द्वारा दैनिक शरीर में वसा स्कैन और नियमित एमआरआई से गुजरते हैं। 18 साल की तरह दिखना है उनका गोल, मिस्टर जॉनसन अपने पूरे शरीर को एंटी-एजिंग एल्गोरिथम में बदलना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार फरवरी में, एक अखबार ने जॉनसन पर अपनी जवानी वापस पाने के उनके प्रयासों पर एक लेख प्रकाशित किया, जिसे वह और उनके डॉक्टरों की टीम प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट कहते हैं। करोड़पति के मुख्य विपणन अधिकारी, केट टोलो ने भी ब्लूप्रिंट जीवनशैली को अपनाया है।