अलेप्पो में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ सीरिया का युद्धविराम

अलेप्पो के गवर्नर अजम अल-गरीब ने सुरक्षा बलों के सुरक्षा दस्ते के साथ रात के दौरान विवादित इलाकों का दौरा किया।
अलेप्पो में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ सीरिया का युद्धविराम
Published on

नई दिल्ली: सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में सरकारी बलों और कुर्द लड़ाकों के बीच तीन दिनों तक जारी रहे संघर्ष के बाद देश के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को युद्धविराम की घोषणा की। इस संघर्ष के कारण हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि शेख मकसूद, अशरफीह और बानी जैद इलाकों में तड़के तीन बजे से युद्धविराम प्रभावी हो गया और हथियारबंद समूहों को इलाके को छोड़ने के लिए छह घंटे का समय दिया गया है।

बयान में कहा गया है कि देश छोड़ने वाले चरमपंथियों को अपने ‘‘निजी हल्के हथियार’’ ले जाने की अनुमति होगी और उन्हें देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से तक सुरक्षा बलों के साए में जाने दिया जाएगा, जो कुर्द नेतृत्व वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के नियंत्रण में है।

अलेप्पो के गवर्नर अजम अल-गरीब ने सुरक्षा बलों के सुरक्षा दस्ते के साथ रात के दौरान विवादित इलाकों का दौरा किया। एसडीएफ की ओर से तत्काल कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई और यह स्पष्ट नहीं है कि अलेप्पो में कुर्द बलों ने इस समझौते पर सहमति जताई थी या नहीं।

अलेप्पो में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ सीरिया का युद्धविराम
ऑस्कर 2026: चार भारतीय फिल्में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in