पाकिस्तान के पेशावर में आत्मघाती हमला, तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए

आतंकवादियों ने अर्द्धसैनिक बल के मुख्यालय में घुसने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में मारे गए।
पाकिस्तान के पेशावर में आत्मघाती हमला, तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए
Published on

पेशावरः पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक अर्द्धसैनिक बल के मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।

आतंकी ने खुद को उड़ाया

समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के मुताबिक ‘फ्रंटियर कांस्टेबुलरी’ (एफसी) मुख्यालय पर सुबह-सुबह हुए हमले में तीन आतंकवादी भी मारे गए। खबर के अनुसार एक हमलावर ने द्वार पर विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया और इसके बाद आतंकवादियों ने इमारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वे मारे गए।

इसमें कहा गया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों के सफाए के लिए अभियान जारी है।

पहले भी हुआ हमला

इससे पहले पेशावर कैपिटल सिटी के पुलिस अधिकारी मियां सईद अहमद ने ‘डॉन’ को बताया कि मुख्यालय पर हमला हुआ है और इलाके को घेर लिया गया है। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।

‘सिविलियन पैरामिलिट्री फोर्स’ को पहले ‘फ्रंटियर कांस्टेबुलरी’ कहा जाता था। सरकार ने जुलाई में इसका नाम बदल दिया था। खबर में कहा गया है कि बल का मुख्यालय भीड़भाड़ वाले इलाके में है और सैन्य छावनी के पास है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in