भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, 39 हजार करोड़ के रक्षा खरीद को मिली मंजूरी

भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, 39 हजार करोड़ के रक्षा खरीद को मिली मंजूरी
Published on

नई दिल्ली: भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने आज शुक्रवार(01 मार्च) को बड़ी डील की है। आज मंत्रालय ने 39,125 करोड़ रुपये के पांच सैन्य खरीद सौदों पर हस्ताक्षर किए।

इन मुद्दों पर हुई डील

मंत्रालय के अनुसार, पांच में से एक सौदा मिग-29 विमानों के एयरो इंजन की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL) के साथ किया गया है। वहीं, क्लोज-इन हथियार प्रणाली (CIWS) और उच्च-शक्ति रडार की खरीद के लिए लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड को दो कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इसके अलावा, ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ दो अन्य सौदों को अंतिम रूप दिया गया। मंत्रालय ने कहा, 'इन सौदों से स्वदेशी क्षमताओं को और मजबूती मिलेगी। विदेशी मुद्रा बचेगी और भविष्य में विदेशी मूल के उपकरण निर्माताओं पर निर्भरता कम होगी।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in