चक्रवात ‘दित्वा' से श्रीलंका में 643 से अधिक की गई थी जान, अब IMF ने किया 20.6 करोड़ डॉलर की मदद

IMF के अनुसार, चक्रवात से हुई तबाही ऐसे समय में हुई है जब श्रीलंका के 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर के ‘बेलआउट’ पैकेज की पांचवीं समीक्षा लगभग पूरी होने वाली थी।
cyclone montha
File Photo
Published on

कोलंबो: श्रीलंका में ‘‘विनाशकारी चक्रवात ‘दित्वा’ से उत्पन्न तत्कालिक जरूरतों को पूरा करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता बनाए रखने’’ में मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपने त्वरित वित्तीय प्रपत्र के तहत 20.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर की आपातकालीन सहायता मंजूर की है। नवंबर में आए ‘दित्वा’ चक्रवात ने श्रीलंका में व्यापक तबाही मचाई थी जिसमें 643 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

मानवीय सहायता

आईएमएफ ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस आपदा के कारण श्रीलंका में तात्कालिक मानवीय सहायता और पुनर्निर्माण की जरूरतें पैदा हुई हैं जिससे वित्तीय दबाव और भुगतान संतुलन संबंधी जरूरतें उत्पन्न हुई हैं। बयान में कहा गया है कि त्वरित वित्तीय प्रपत्र के तहत आईएमएफ द्वारा प्रदान की गई आपातकालीन वित्तीय सहायता इन दबावों से निपटने में मदद करेगी। आईएमएफ के अनुसार, चक्रवात से हुई तबाही ऐसे समय में हुई है जब श्रीलंका के 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर के ‘बेलआउट’ पैकेज की पांचवीं समीक्षा लगभग पूरी होने वाली थी।

श्रीलंका के पुनरुद्धार के लिए सहायता आवश्यक

आईएमएफ ने कहा, ‘‘चक्रवात के आर्थिक प्रभाव के आकलन में लगने वाले समय और आईएमएफ के उद्देश्यों एवं नीतिगत प्राथमिकताओं को बनाए रखते हुए श्रीलंका के पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण के प्रयासों में संस्था द्वारा समर्थित कार्यक्रम कैसे सहयोग कर सकते हैं, इसके बारे में हो रहे विश्लेषण के मद्देनजर पांचवीं समीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘आईएमएफ का एक मिशन दल इस संबंध में दोबारा बातचीत शुरू करने के लिए 2026 की शुरुआत में श्रीलंका का दौरा करेगा।’’

cyclone montha
बांग्लादेश मॉब लिंचिंग मामले में 7 गिरफ्तार, दीपू चंद्र दास की बर्बरता से हुई थी हत्या

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in