… तो क्या दुबई में डेट पर गई हैं सानिया मिर्जा ?

… तो क्या दुबई में डेट पर गई हैं सानिया मिर्जा ?
Published on

दुबई : पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने वाली भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा तलाक की खबरों के लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। अब सानिया मिर्जा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें लिखा हुआ दिख रहा है, 'ब्रेकफास्ट डेट।' इस तस्वीर को खुद भारतीय टेनिस स्टार ने शेयर किया है। सानिया अक्सर इंस्टाग्राम के ज़रिए अपनी जिंदगी के बारे में कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो तस्वीर शेयर की, उसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल उन्होंने बेटे इजहान के साथ एक तस्वीर साझा की है और इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "ब्रेकफास्ट डेट।" इसके आगे उन्होंने हार्ट इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। उन्होंने बेटे इजहान की टैग भी किया है। दरअसल उन्होंने बेटे इजहान के साथ ब्रेकफास्ट डेट को इंजॉय किया। तस्वीर में सानिया और इजहान ब्लैक चश्मा लगाए हुए दिख रहे हैं। इस दौरान सानिया ब्लैक ड्रेस और इजहान व्हाइट टी-शर्ट में दिख रहे हैं।

सानिया और शोएब अभी अलग रह रहे हैं

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दिनों सानिया मिर्जा और शोएब मलिक इन दिनों अलग-अगल जिंदगी गुजार रहे हैं। वहीं बेटे का दोनों मिलकर सह-पालन कर रहे हैं। हालांकि इस बात को न तो सानिया मिर्जा और न ही शोएब मलिक ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है। इसके अलावा दोनों की तलाक की खबरों को लेकर भी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि हाल ही में सानिया मिर्जा बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी में नज़र आई थीं। सानिया ने इंस्टाग्राम के जरिए दोनों की शादी में शिरकत की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं। तस्वीरों के जरिए उन्होंने कपल को शादी की मुबारकबाद भी दी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in