Dubai में बारिश के बाद बिगड़े हालात, मॉल से लेकर एयरपोर्ट तक पानी ही पानी

Dubai में बारिश के बाद बिगड़े हालात, मॉल से लेकर एयरपोर्ट तक पानी ही पानी
Published on

नई दिल्ली: सोमवार देर रात से UAE के कई इलाकों में मंगलवार सुबह तक भारी बारिश होती रही जिसके बाद हालात खराब हो गये। भारी बारिश के बाद राजधानी दुबई में बाढ़ जैसे हालात बन गए। दुबई की सड़कों, घरों और मॉल में पानी भर गया। भारी बारिश के बीच अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने देश के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों से 'सतर्क' रहने की अपील की है। अलर्ट बुधवार शाम 6 बजे तक के लिए जारी किया गया है।

बारिश का कहर 

दुबाई के अलावा ओमान में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश क वजह से यहां 18 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा अबू धाबी, अल ऐन जैसे शहरों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई प्रमुख हाईवे और एयरपोर्ट पर पानी भर गया, जिसकी वजह से हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं।

लोगों को दी गई सलाह 

UAE मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दुबई, अबू धाबी और शारजाह समेत कई क्षेत्रों में बुधवार तक भारी बारिश की संभावना जताई है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र में कार्यरत अहमद हबीब ने कहा, "दुबई, अबू धाबी, शारजाह और अमीरात की अन्‍य जगहों पर ना केवल भारी बारिश की संभावना है बल्कि ओलावृष्टि भी संभव है।" लोगों को अपने वाहनों को बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर, सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर पार्क करने की सलाह दी गई है। बारिश की वजह से लोगों के मस्जिदों के बजाय घर पर ही नमाज अदा करने को कहा गया है। अधिकारियों ने जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाने की सलाह दी है।

पानी ही पानी, बारिश ने बढ़ाई परेशानी 

भारी बारिश और तूफान के कारण दुबई अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर पानी ही पानी नजर आया। 50 से अधिक उड़ानों को रद्द भी किया गया है। दुबई एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि भीषण तूफान की वजह से समस्या हुई लेकिन अब रिकवरी मोड में हैं। बारिश के चलते दुबई मेट्रो की रेड लाइन सेवाएं बाधित हुई हैं। कई मेट्रो स्‍टेशनों पर पानी भर गया। दुबई से अबू धाबी, शारजाह और अजमान की बस सेवाओं पर भी ब्रेक लग गई। हालात ऐसे बन गए कि बड़े शॉपिंग सेंटर, दुबई मॉल और मॉल ऑफ एमिरेट्स में भी पानी भर गया। बता दें कि संयुक्‍त अरब अमीरात एक रेगिस्तानी देश है जहां बारिश एक असामान्‍य घटना है। इस बीच भारी बारिश के चलते पूरे UAE में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ओलावृष्टि के साथ तूफान की संभावना भी जताई गई है। संयुक्त अरब अमीरात के कुछ इलाकों में 24 घंटों के दौरान 80 मिलीमीटर (3.2 इंच) से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जो वार्षिक औसत से अधिक है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in