SIR : प्रवासी श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन और वॉट्सऐप सेवा

राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल, हेल्पलाइन और वॉट्सऐप नंबर को किया गया सक्रिय
SIR : प्रवासी श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन और वॉट्सऐप सेवा
Published on

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दूसरे चरण की प्रक्रिया के बीच दूसरे राज्यों में काम कर रहे बंगाल के प्रवासी श्रमिकों की चिंताओं को देखते हुए पश्चिम बंगाल प्रवासी श्रमिक कल्याण बोर्ड ने खास पहल की है। एसआईआर से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए बोर्ड ने एक विशेष हेल्पलाइन और वॉट्सऐप नंबर शुरू किया है, ताकि कोई भी वैध मतदाता मतदाता सूची से बाहर न हो।

सोमवार को श्रमिक कल्याण कार्यालय में बोर्ड के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है। उद्देश्य साफ है—देश के किसी भी कोने में रह रहे बंगाली प्रवासी श्रमिकों को एसआईआर प्रक्रिया में हरसंभव सहायता देना। समीरुल ने कहा कि प्रवासी श्रमिक एसआईआर से संबंधित नोटिस, सुनवाई, दस्तावेज या किसी भी तरह की दिक्कत होने पर सीधे हेल्पलाइन नंबर 1800-103-0009 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा, त्वरित सहायता के लिए वॉट्सऐप नंबर 7603091122 भी चालू किया गया है, जहां संदेश भेजकर अपनी समस्या दर्ज कराई जा सकती है। बोर्ड की ओर से पहले ही राज्य सरकार की सूची में पंजीकृत लगभग दो लाख प्रवासी श्रमिकों को फोन और एसएमएस के माध्यम से इस सुविधा की जानकारी दी जा चुकी है। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि सुनवाई के लिए सशरीर उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है, इसलिए प्रवासी श्रमिकों को अनावश्यक परेशान नहीं होना चाहिए। प्रवासी श्रमिक कल्याण बोर्ड ने भरोसा दिलाया है कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बंगाल के किसी भी प्रवासी श्रमिक का अधिकार प्रभावित न हो, इसके लिए हर स्तर पर सहायता जारी रहेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in