Shocking News: दिल्ली में मरीज के पेट से निकला जिंदा कॉकरोच, 3 दिनों तक पेट में….. | Sanmarg

Shocking News: दिल्ली में मरीज के पेट से निकला जिंदा कॉकरोच, 3 दिनों तक पेट में…..

दिल्ली : दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में एक 23 वर्षीय मरीज के पेट से जिंदा कॉकरोच निकाला गया, जिससे डॉक्टर भी चौंक गए। मरीज ने पिछले 2-3 दिनों से पेट में दर्द और भोजन डाइजेस्ट न होने की शिकायत की थी।

एंडोस्कोपी से निकाला गया कॉकरोच

वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के सीनियर डॉक्टर शुभम वत्स्या की टीम ने 10 मिनट की एंडोस्कोपिक प्रक्रिया के जरिए मरीज की छोटी आंत से 3 सेंटीमीटर का जिंदा कॉकरोच निकाला। डॉक्टरों ने बताया कि यह एक जानलेवा स्थिति हो सकती थी, इसलिए तत्काल कार्रवाई की गई।

पेट में कॉकरोच कैसे पहुंचा?

डॉक्टर ने बताया कि यह संभव है कि मरीज ने खाना खाते समय कॉकरोच को निगल लिया हो, या सोते समय यह उसके मुंह में चला गया हो। यदि इसे समय पर नहीं निकाला जाता, तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता था। मेडिकल टीम ने तेजी से कार्रवाई की, जिससे मरीज को किसी भी संभावित दिक्कत से बचाया जा सका।

Visited 113 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर