सीमा ने PM मोदी, CM योगी और मोहन भागवत के लिए भेजी राखी, भाई मानकर की अपील, देखें VIDEO

सीमा ने भेजी राखी
सीमा ने भेजी राखी
Published on

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Sima Haider) रक्षा बंधन की तैयारी में जुटी हैं। इसके लिए उसने पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए राखी भिजवाई है। राखी के साथ सीमा ने उनलोगों के लिए अपना संदेश भी भेजा है।

नई दिल्ली: रक्षा बंधन त्यौहार का हिंदू धर्म में बहुत खास महत्व है। इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर उसकी उन्नति और लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं। अपने प्यार को पाने के लिए सरहद पार से भारत आईं सीमा ने देश के कई प्रमुख हस्तियों के लिए राखी भिजवाई हैं।

सीमा ने जारी किया Video संदेश

सीमा ने रक्षा बंधन से चंद दिनों पहले सीमा ने वीडियो संदेश जारी किया है। जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सीमा ने प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत के लिए राखियां भिजवाई। सीमा ने कहा कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। मैनें उनके लिए राखी पोस्ट कर दी है। उम्मीद है कि इन सभी लोगों को भेजी हुई राखी रक्षा बंधन के दिन मिल जाएगी। वहीं सीमा ने कहा कि मुझे अपनी छोटी बहन समझें। मेरे द्वारा भेजी गई राखी को अपनी कलाई पर बाधें तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। बता दें इससे पहले हरियाली तीज के दिन भी सीमा ने सनातन नियम के अनुसार हरे रंग की साड़ी में पूजा की थी।

हिंदू संस्कृति में ढल रही हैं सीमा

गले में मंगलसूत्र, माथे पर सिंदूर और बिंदी से सीमा ने अपनी पहचान भारतीय के तौर पर होने पर लगी है। चार बच्चों के साथ अपने प्यार के लिए सरहद पार से आई सीमा ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। बता दें कि सीमा-सचिन पर आने वाली फिल्म का थीम गाना भी रिलीज हो चुका है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in