रूस ने यूक्रेन पर दागे 650 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें, 3 की मौत

यह व्यापक हमला क्रिसमस से ठीक पहले किया गया, जब लोग अपने परिवारों के साथ घर पर सुरक्षित रहना चाहते हैं।
रूस ने यूक्रेन पर दागे 650 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें, 3 की मौत
Published on

नई दिल्ली: रूस ने सोमवार रात यूक्रेन पर 650 से अधिक ड्रोन और तीन दर्जन मिसाइलें दागीं। यह व्यापक हमला रात में शुरू हुआ और मंगलवार को दिन तक जारी रहा। इस हमले में चार वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि बमबारी ने यूक्रेन के 13 क्षेत्रों में घरों और बिजली ग्रिड को निशाना बनाया, जिससे भीषण सर्दी में व्यापक स्तर पर बिजली गुल हो गई।

जेलेंस्की ने कहा पुतिन शांति प्रयासों में सहयोग नहीं कर रहे हैं

जेलेंस्की ने ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा कि बमबारी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यूक्रेन पर आक्रमण जारी रखने का इरादा जाहिर हो गया है। यूक्रेनी और यूरोपीय अधिकारियों का दावा है कि पुतिन अमेरिका के नेतृत्व वाले शांति प्रयासों में गंभीरता से सहयोग नहीं कर रहे हैं।

रूस ने यूक्रेन पर दागे 650 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें, 3 की मौत
बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं के उत्पीड़न की खबरें ‘बहुत परेशान करने वाली’ : महबूबा

पुतिन हत्याएं बंद नहीं करना चाहते

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘यह हमला रूसी प्राथमिकताओं का बेहद स्पष्ट संकेत है। यह व्यापक हमला क्रिसमस से ठीक पहले किया गया, जब लोग अपने परिवारों के साथ घर पर सुरक्षित रहना चाहते हैं। दरअसल, यह हमला ऐसे समय में किया गया, जब इस युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं। पुतिन यह बात स्वीकार नहीं कर सकते कि हमें हत्याएं बंद करनी होंगी।’’

रूस ने यूक्रेन पर दागे 650 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें, 3 की मौत
वेतन, नीति और दबाव- भारतीय चिकित्सक क्यों छोड़ रहे ब्रिटेन?

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in