2,000 करोड़ रुपये का घोटाला : एसीबी के समक्ष पेश हुए मनीष सिसोदिया

कक्षाओं के निर्माण में वित्तीय अनियमितताओं का मामला
एसीबी के सामने पेश होने जा रहे मनीष सिसोदिया
एसीबी के सामने पेश होने जा रहे मनीष सिसोदिया-
Published on

नयी दिल्ली : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यहां सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण से संबंधित कथित 2,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसीबी ने सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आप नेताओं सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तलब किया था। जैन 6 जून को एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे। दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्द्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के आधार पर 30 अप्रैल को एसीबी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद समन जारी किये गये। एसीबी के समक्ष पेश होने से पहले सिसोदिया ने इस मामले को ‘राजनीति से प्रेरित’ और महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘भाजपा राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित है और झूठे आरोप लगा रही है। हमने उत्कृष्ट स्कूल बनाए। भाजपा सरकार स्कूलों के प्रबंधन में खराब है। दिल्ली में जलभराव है और बिजली कटौती हो रही है। भाजपा महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं को भी नहीं पता कि सरकार क्या कर रही है?’ सिसोदिया ने दावा किया कि इस मामले में कुछ भी नहीं निकलेगा।

सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘किसी अन्य मामले में हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है। मैं इस मामले में एसीबी के समक्ष तथ्य रखूंगा। यह राजनीति से प्रेरित मामला है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले में मेरे खिलाफ आरोप लगाए थे और मैंने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। वह मानहानि के मामले में जमानत पर हैं।’ सिसोदिया को पहले 9 जून को एसीबी के समक्ष पेश होना था, लेकिन उनके वकील ने एसीबी को सूचित किया कि वह कुछ ‘पूर्व नियोजित’ कार्यक्रमों को लेकर व्यस्त हैं। वह तब एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। पिछले समन पर एसीबी के समक्ष पेश नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘भाजपा केवल प्राथमिकी दर्ज करने का खेल खेलती है। मैं (जनता के लिए) काम करता हूं।’


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in