19 साल के गैंगस्टर योगेश के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस, अमेरिका से जुड़ा है तार

19 साल के गैंगस्टर योगेश के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस, अमेरिका से जुड़ा है तार
Published on

नई दिल्ली: महज 19 साल की उम्र में गैंगस्टर योगेश कादियान क्राइम लिस्ट में टॉप पर है। इंटरपोल ने योगेश कादियान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। हरियाणा के झज्जर का रहने वाला योगेश बंबीहा गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। वह बीते कुछ महीने पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया था। अपराध की दुनिया में योगेश इतनी तेज दौड़ा कि देखते-देखते कानून की हर धारा को लांघते हुए न सिर्फ दहशत का पर्याय बना बल्कि पुलिस समेत कई जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया। कादियान दिल्ली के दाऊद के नाम से मशहूर नीरज बवाना के करीबी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का भी बेहद करीबी है।

लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी गैंग से है जुड़ा

मॉडर्न हथियार चलाने में एक्सपर्ट योगेश शार्पशूटर है। ये सब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी बंबीहा गैंग के सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को पता चला कि अमेरिका में पहले से छुपे बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के साथ ही योगेश कादियान भी रह रहा है। इसकी भनक लगते ही इंटरपोल ने उसका रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जारी होने के बाद पुलिस को उसकी तलाश रहेगी। फिलहाल योगेश कादियान को लेकर जो जानकारी मिली है उसके तहत वो अमेरिका में है। उसके अलावा ऐसे कई और गैंगस्टर हैं, जो अवैध पासपोर्ट पर ही भारत से बाहर भागे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in