Janmashtami 2023 : कृष्ण भक्ति में लीन हुए रवि किशन, ऐसे नाचे कि देखकर हंस पड़े CM योगी

Janmashtami 2023 : कृष्ण भक्ति में लीन हुए रवि किशन, ऐसे नाचे कि देखकर हंस पड़े CM योगी
Published on

गोरखपुर : 7 सितंबर की रात 12 बजे पूरे देश में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। गोरखपुर में भी जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सीएम योगी, सांसद रवि किशन समेत तमाम लोग इस उत्सव में शामिल हुए। गोरखपुर से सांसद रवि किशन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कृष्ण भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के सामने डांस किया, जिसे देखकर सीएम योगी भी मुस्कुरा उठे। सांसद रवि किशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जन्माष्टमी मनाने का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राधे-राधे और कृष्ण भजन गाते दिखाई दे रहे हैं। सामने अन्य लोगों के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। भजन गाते-गाते रवि किशन थिरकने भी लगे, जिसे देखकर सीएम योगी भी मुस्कुरा उठे।
तालियां बजाकर बढ़ाया हौसला
गोरखपुर मंदिर में आयोजित इस उत्सव में स्थानीय लोग और नेता भी शामिल हुए थे, सब कृष्ण भक्ति में लीन दिखाई दे रहे थे। वहीं अपने सांसद को थिरकते देख लोग तालियां बजाकर हौसला बढ़ा रहे थे, खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी रवि किशन के लिए तालियां बजाते दिखाई दिए।

देखें वीडियो


सात सितंबर को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित पारंपरिक श्री कृष्ण जन्म महोत्सव में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से गोरखपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने गर्भगृह से भगवान श्रीकृष्ण को बाहर लेकर आये और पालने में रखकर झुला झुलाया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने वहां पहुंचे बच्चों को चाॅकलेट और खिलौने भी दिए। रवि किशन इसी दौरान कृष्ण भक्ति में डूबे दिखाई दिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in