

जयपुर: राजस्थान में नए सरकार के गठन से पहले अपराधी फिर से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार(05 दिसंबर) को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेढ़ी को जयपुर में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। इस वारदात में उनकी मौत हो गई। सुखदेव सिंह को श्यामनगर इलाके में गोली मारी गई। दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाशों ने मंगलवार गोगामेढ़ी पर गोलियां चलाईं फिर मौके से भाग निकले।गोगामेढ़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अपराधियों द्वारा गोली मारते हुए देखा जा सकता है। सन्मार्ग इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप