Ramban Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन गिरा 700 फीट गहरी खाई में

Ramban Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन गिरा 700 फीट गहरी खाई में

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया
Published on

जम्मू - जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई, जब एक सैन्य वाहन फिसलकर लगभग 700 फीट गहरी खाई में गिर गया। अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 11:30 बजे बैटरी चश्मा के पास उस समय हुआ, जब सेना का ट्रक जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे एक काफिले का हिस्सा था और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर यात्रा कर रहा था।

हादसे में तीन जवानों की हो गई मौत

सेना के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू किया। इस दौरान वाहन में सवार तीनों जवान मृत अवस्था में पाए गए। मृतकों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में की गई है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मलबे के ढेर में बदल गया। जवानों के शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in