

नई दिल्ली : रामानंद सागर की 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को आज हर कोई जानता है। अरुण गोविल की राजनीतिक में आने का सफर काफी शानदार रहा है। भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अरुण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा को 10,585 मतों के अंतर से हराया। बता दें कि एरोन को कुल 5,046,469 वोट मिले। एरोन के प्रशंसक उन्हें उनकी जीत पर बधाई दे रहे हैं। इस बीच रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिहार्या ने भी खास मौके पर अपनी खुशी जाहिर की।