सांसद बने ‘राम’… ‘सीता’ ने ऐसे दी बधाई.. | Sanmarg

सांसद बने ‘राम’… ‘सीता’ ने ऐसे दी बधाई..

नई दिल्ली : रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को आज हर कोई जानता है। अरुण गोविल की राजनीतिक में आने का सफर काफी शानदार रहा है। भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अरुण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा को 10,585 मतों के अंतर से हराया। बता दें कि एरोन को कुल 5,046,469 वोट मिले। एरोन के प्रशंसक उन्हें उनकी जीत पर बधाई दे रहे हैं। इस बीच रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिहार्या ने भी खास मौके पर अपनी खुशी जाहिर की।

रामायण की सीता ने दी बधाई…
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अरुण के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों सोफे पर बैठकर बातें करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में खुद को जीत की बधाई दी। इस पोस्ट को शेयर कर एरोन ने लोगों का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने विक्ट्री साइन के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा…मैं आपके विश्वास के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपके विश्वास की परीक्षा में उत्तीर्ण होने की पूरी कोशिश करूंगा… जे श्रीराम। गौरतलब है कि अरुण कई फिल्मों और टेलीविजन सीरीज में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि ‘रामायण’ में ‘राम’ के किरदार ने दिलाई। आज भी वे जहां भी जाते हैं लोग उन्हें “राम” कहकर बुलाते हैं और खुश होते हैं। वे उनके पैर भी छूने लगते हैं।
Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर