जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें 83 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। दूसरी सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को टिकट दिया गया। इसके अलावा कांग्रेस से भाजपा में आई ज्योति मिर्धा का नाम भी शामिल है। राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग है। इसके लिए सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी पार्टी भाजपा में ही सीधा मुकाबला है। भाजपा लगातार कांग्रेस से बढ़त बनाए हुए हैं। अभी कांग्रेस की पहली सूची भी नहीं आई और भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी।
सतीश पूनिया को आमेर से टिकट
बीजेपी की दूसरी सूची में पार्टी के कई दिग्गजों के नाम हैं। आमेर से सतीश पूनिया, नागौर से ज्योति मिर्धा, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट दिया गया है। बीकानेर पूर्व से सिद्धी कुमारी, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी का नाम शामिल है। जायल सीट से मंजू बाघमार मकराना से सुमिता भींचर, सोजन से शोभा चौहान, राजसमंद से दीप्ति महेश्वरी का नाम शामिल है।
राजस्थान : भाजपा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
Visited 165 times, 1 visit(s) today