राजा रघुवंशी हत्याकांड : पत्नी सोनम ने भाड़े के हत्यारों से कराई थी हत्या

मेघालय की डीजीपी आई नोंगरांग ने किया दावा
Raja Raghuvanshi murder case
राजा रघुवंशी, पत्नी सोनम और आरोपी राज कुशवाहा
Published on

शिलांग/इंदौर : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोमवार को पत्नी सोनम रघुवंशी की गाजीपुर में गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। मेघालय की डीजीपी आई नोंगरांग ने दावा किया है कि पत्नी सोनम ने ही भाड़े के हत्यारे बुलाकर मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी।

उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से 4 गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में सोमवार को 4 आरोपियों उत्तर प्रदेश के ललितपुर के आकाश राजपूत (19), विशाल चौहान (22), मध्यप्रदेश के इंदौर से राज कुशवाहा (21) सागर जिले से आनंद कुर्मी (23) को गिरफ्तार किया है। राजा (29) और सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। राजा का शव 2 जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला था। राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे। एक पर्यटक गाइड ने रघुवंशी और उनकी पत्नी को लापता होने के दिन पहले तीन लोगों के साथ देखा था। इसी के पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की।

गाजीपुर में सोनम गिरफ्तार

वहीं, सोनम 8 व 9 जून की रात 1 बजे अचानक शिलांग से 1200 किलोमीटर दूर गाजीपुर में एक ढाबे पर पहुंची। ढाबे वाले के फोन से भाई को फोन किया। सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मेघालय पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई।

भाड़े के कातिलों से करवाई हत्या

राजा का शव मिलने पर पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि उसके सिर पर दो वार कर हत्‍या की गई है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी व कॉल रिकॉर्ड से सोनम, उसके संपर्क में रहे कथित प्रेमी राज कुशवाह और उसके तीन अन्य साथियों (भाड़े के हत्यारों) को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि राज ने ही राजा की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को जिम्मेदारी सौंपी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in