नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र का डेटा पेश कर आरोप लगाया कि मतदाता सूची में हेरफेर करके ‘वोट चोरी’ का यह मॉडल कई क्षेत्रों में लागू किया गया है ताकि भाजपा को फायदा मिल सके। उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव का डेटा दिखाकर दावा किया कि राज्य विधानसभा चुनाव में धांधली हुई है और 40 लाख वोट रहस्यमय तरीके से जोड़े गए।
सुबूत जुटाने में लगे छह महीने
राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा के मतदाता सूची के आंकड़े दिखाकर धांधली का दावा किया। कहा कि ‘चुनाव धांधली’ के सुबूत एकत्र करने में कुल छह महीने का समय लगा है। आयोग मतदाता सूचियों को ‘मशीन के पढ़ने योग्य’ (मशीन रीडेबल) डेटा इसलिए उपलब्ध नहीं करा रहा है ताकि ये सब पकड़ा न जा सके। महादेवपुरा में 1,00,250 मतों की चोरी की गयी जबकि यह सीट भाजपा ने 32,707 मतों के अंतर से जीती।
ये भी पढ़ें: Trump Tariff पर पीएम मोदी बोले- नहीं झुकेगा भारत
इनमें 1,00,250 वोट चोरी किये गये, 11,965 डुप्लीकेट वोटर बनाये गये, 40,009 फर्जी पतों का इस्तेमाल हुआ, 10,452 वोटरों को एक ही पते पर पंजीकृत किया गया , 4,132 वोटर फर्जी फोटो के साथ सूची में जोड़े गये और 33,692 नये वोटर फॉर्म-6 का गलत इस्तेमाल कर जोड़े गये।
उन्होंने कहा कि आदित्य श्रीवास्तव नाम के एक मतदाता का चार स्थानों पर वोट है। आयोग अब इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची हमें दें। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘गलत’ मतदाताओं के नाम और ‘आवश्यक कार्यवाही’ शुरू करने के लिए शपथपत्र भी मांगा।