लाल शर्ट पहनें कुली बनें राहुल गांधी, लगेज भी उठाया, देखें वीडियो | Sanmarg

लाल शर्ट पहनें कुली बनें राहुल गांधी, लगेज भी उठाया, देखें वीडियो

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नए अंदाज में देखकर लोग आज फिर से चौंक गए। नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर राहुल कुली की भूमिका में दिखे। उनका रंग ढंग बेहद अलग था। वो लोगों की भीड़ से घिरे थे। ड्राइवर, ट्रैवेलर और किसान के बाद अब कुली बन गए हैं।

राहुल गांधी गुरुवार (21 सितंबर) की सुबह दिल्‍ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने कुलियों से बातचीत की और उनकी वर्दी पहनकर सामान भी उठाया। स्टेशन पर कुलियों द्वारा पहने जाने वाली लाल रंग की शर्ट भी राहुल ने पहनी। इसके अलावा उन्होंने कुलियों का हौसला भी बढ़ाया। स्टेशन परिसर के आस-पास जिसने भी राहुल को इस लुक में देखा वो चौंक गए। लोगों को यकिन ही नहीं हुआ कि राहुल गांधी जैसे बड़े नेता कभी इस अंदाज में भी नजर आ सकते हैं। राहुल गांधी ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, इसके कैप्शन में राहुल ने लिखा कि काफ़ी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी, और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था – और भारत के परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए।

कांग्रेस ने ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी जी कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और आराम से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।

 

बता दें कि इससे पहले राहुल ने दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के साथ ‘यात्रा’ की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं को सुना था। इसके बाद वह दिल्ली के करोल बाग भी गए जहां उन्होंने टू-व्हीलर मैकेनिकों से बातचीत की थी।

Visited 190 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर