यूक्रेन संकट : रूस ने पश्चिमी देशों की 8 मिसाइलों को मार गिराया, 170 ड्रोन नष्ट

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख को लेकर अनिश्चितता
Putin
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की फाइल फोटो
Published on

मॉस्को : 'यूक्रेन संकट' अभी समाप्त नहीं हुआ है। रूस लगातार यूक्रेनी क्षेत्राें में हमले कर रहा है। उसने शनिवार को दावा किया कि उसने क्रीमिया और यूक्रेन की सीमा से लगते उसके इलाकों को निशाना बनाकर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात किए गए हमले पर जवाबी कार्रवाई की और 170 ड्रोन तथा 10 से अधिक मिसाइलों को मार गिराया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय समायानुसार शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार सुबह पांच बजे के बीच रूसी वायु रक्षा इकाइयों ने क्रीमिया के ऊपर 96, क्रास्नोडार क्षेत्र में 47, रोस्तोव के ऊपर नौ, तथा मॉस्को के दक्षिण-पश्चिम में ब्रायंस्क और कुर्स्क क्षेत्रों में आठ-आठ स्थिर डैने वाले ड्रोन मार गिराए। रक्षा मंत्रालय ने बेलगोरोद में दो मानवरहित विमान (यूएवी) को मार गिराने का दावा किया है। इनके अलावा, ब्रिटेन द्वारा आपूर्ति की गई आठ ‘स्टॉर्म शैडो’ क्रूज मिसाइलें और यूक्रेन द्वारा विकसित तीन नेप्च्यून-एमडी निर्देशित मिसाइलें भी काला सागर के ऊपर नष्ट कर दी गईं। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार तड़के काला सागर के ऊपर यूक्रेनी नौसेना के 14 ड्रोन नष्ट कर दिए गए। इस बीच, कुछ क्षेत्रों के गवर्नर ने यूक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में आम लोगों को नुकसान पहुंचने की जानकारी दी है। इधर, यूक्रेनी वायुसेना से मिली जानकारी के मुताबिक, रूस ने शुक्रवार रात 183 ड्रोन और डिकॉय लॉन्च किए, जिनमें से 77 को मार गिराया गया, जबकि 73 इलेक्ट्रॉनिक जामिंग के चलते नष्ट हो गए। इसके अलावा 2 बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी गईं।

गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका और यूक्रेन के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत अमेरिका को यूक्रेन के खनिज संसाधनों तक पहुंच मिलेगी। इस समझौते से यूक्रेन को सैन्य सहायता मिलने की उम्मीद है, खासकर तब जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in