संभावित नया वैश्विक शक्ति मंच: ट्रंप का ‘C5’ फोरम विचार

US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप दुनिया की ताकतों का एक नया एलीट 'C5', या 'कोर फाइव' फोरम बनाने की सोच रहे हैं
ट्रंप के टैरिफ से भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को बड़ी राहत
ट्रंप के टैरिफ से भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को बड़ी राहत
Published on

दिल्ली : US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप दुनिया की ताकतों का एक नया एलीट 'C5', या 'कोर फाइव' फोरम बनाने की सोच रहे हैं, जो अमेरिका, रूस, चीन, भारत और जापान को एक साथ लाएगा, और मौजूदा यूरोप-डोमिनेटेड G7 और दूसरे पारंपरिक डेमोक्रेसी और पैसे पर आधारित ग्रुप्स को किनारे कर देगा।

हालांकि अभी तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई है, लेकिन अमेरिकन पब्लिकेशन पोलिटिको ने बताया कि नए हार्ड-पावर ग्रुप का आइडिया नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रैटेजी के एक लंबे, अनपब्लिश्ड वर्जन में आया था, जिसे व्हाइट हाउस ने पिछले हफ्ते पब्लिश किया था। पब्लिकेशन ने कहा कि वह लंबे प्लान के होने की बात कन्फर्म नहीं कर सकता, लेकिन डिफेंस वन ने इसकी रिपोर्ट दी थी।

खबर है कि आइडिया बड़ी ताकतों का एक नया ग्रुप बनाने का है, जो G7 की उन शर्तों से बंधा न हो कि देश अमीर हों और डेमोक्रेटिक तरीके से राज करें। रिपोर्ट में कहा गया है, "स्ट्रेटेजी में 'कोर फाइव' या C5 का प्रस्ताव है, जिसमें यूनाइटेड स्टेट्स, चीन, रूस, इंडिया और जापान शामिल हैं – ये कई देश हैं जिनकी आबादी 100 मिलियन से ज़्यादा है। यह G7 की तरह, खास टॉपिक पर समिट में रेगुलर मिलेंगे। प्रस्तावित C5 एजेंडा में पहला: मिडिल ईस्ट में सिक्योरिटी, खासकर इज़राइल और सऊदी अरब के बीच रिश्तों को नॉर्मल बनाना।"

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब वॉशिंगटन पहले से ही इस बात पर बहस कर रहा है कि दूसरा ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन वर्ल्ड ऑर्डर को कितना उलट-पुलट करने का इरादा रखता है। यह आइडिया G7 और G20 जैसे मौजूदा फोरम को एक मल्टीपोलर दुनिया के लिए नाकाफी बताता है, जो बड़ी आबादी और मिलिट्री-इकोनॉमिक ताकतों के बीच डील-मेकिंग को प्राथमिकता देता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in