पोप लियो 14वें ने गाजा तक सहायता पहुंचाने और शत्रुता समाप्त करने का आह्वान किया

पोप लियो 14वें ने बुधवार को ‘सेंट पीटर्स स्क्वायर’ में अपनी पहली आम सभा के दौरान किया आह्वान
पोप लियो 14वें ने गाजा तक सहायता पहुंचाने और शत्रुता समाप्त करने का आह्वान किया
Published on

वेटिकन सिटी : पोप लियो 14वें ने बुधवार को ‘सेंट पीटर्स स्क्वायर’ में अपनी पहली आम सभा की अध्यक्षता करते हुए गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने और वहां के लोगों पर पड़ रहे ‘हृदयविदारक’ प्रभाव को समाप्त करने का आह्वान किया। ‘सेंट पीटर्स स्क्वायर’ वेटिकन सिटी में सेंट पीटर बेसिलिका के सामने स्थित एक प्रसिद्ध चौक है। वेटिकन ने कहा कि पोप लियो 14वें की आम सभा में लगभग 40,000 लोग उपस्थित थे। वहीं, इतिहास के पहले अमेरिकी पोप के रूप में लियो 14वें के उद्घाटन समारोह में लगभग 2,00,000 लोग उपस्थित थे। शिकागो के पूर्व कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट लियो ने इस दौरान बच्चों को आशीर्वाद दिया, तीर्थयात्रियों के विभिन्न समूहों का विशेष अभिवादन किया।

उन्होंने कहा, ‘मैं गाजा में सम्मानजनक मानवीय सहायता के प्रवेश की अनुमति देने और शत्रुता को समाप्त करने के लिए दिल से की गई अपनी अपील को दोहराता हूं, जिसकी कीमत बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को चुकानी पड़ रही है।’

बुधवार को आयोजित आम सभा एक साप्ताहिक मुलाकात कार्यक्रम होता है, जिसे पोप दशकों से आम श्रद्धालुओं को खुद से आमने-सामने मिलने का मौका देने के लिए आयोजित करते हैं। इसमें पोप किसी विषय या धर्मग्रंथ के अंश पर संक्षिप्त विचार व्यक्त करते हैं, जिसका सारांश अन्य लोग अलग-अलग भाषाओं में देते हैं और पोप विशेष धार्मिक समूहों को विशिष्ट संदेश देते हैं। इस तरह की सभा का समापन आम तौर पर पोप द्वारा किसी मौजूदा मुद्दे या आने वाले कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त सामयिक अपील के साथ होता है। लियो ने इसे अपने अब तक के सबसे ज्यादा प्रचलित मंत्र ‘शांति आपके साथ हो’ के साथ शुरू किया।

इसी उद्देश्य से लियो ने मंगलवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बात की और रूस एवं यूक्रेन के बीच युद्ध विराम वार्ता के अगले दौर की मेजबानी करने की वेटिकन की इच्छा की पुष्टि की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in