Chhattisgarh में पुलिस ने 18 नक्सलियों को ‌किया ढेर, 1 जवान शहीद

बीजापुर और कांकेर जिले में हुई मुठभेड़
Chhattisgarh में पुलिस ने 18 नक्सलियों को ‌किया ढेर, 1 जवान शहीद
Published on

कोलकाता - भारत के विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में निरंतर सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों को बड़ी जीत मिली है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए। वहीं, एक और अभियान में कांकेर जिले में 4 नक्सली मारे गए। हालांकि, इस ऑपरेशन में एक दुखद घटना भी घटी, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड के एक जवान ने अपनी जान गंवा दी।

पुलिस ने जारी किया बयान

पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के तहत, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती इलाके में हुई।

18 नक्सली ढेर

पुलिस के अनुसार, बीजापुर में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर थी। सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच इलाके में काफी समय तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। अंत में, इस मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए।

इस वर्ष केवल छत्तीसगढ़ में 100 से ज्यादा नक्सली मारे गए

इस मुठभेड़ के साथ, 2025 में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में हुई मुठभेड़ों में अब तक 100 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। 1 मार्च 2025 तक 83 नक्सली मारे जा चुके थे, और गुरुवार तक 22 और नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई है। उल्लेखनीय है कि 2024 में छत्तीसगढ़ में 200 से अधिक नक्सलियों को ढेर किया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in