तमिल अभिनेता विजय की रैली को पुलिस ने नहीं दी अनुमति

तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख विजय 16 दिसंबर को इरोड में रैली आयोजित करना चाहते थे।
तमिल अभिनेता विजय की रैली को पुलिस ने नहीं दी अनुमति
Published on

इरोड (तमिलनाडु) : तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख विजय की 16 दिसंबर को इरोड में रैली आयोजित करने की अनुमति देने से पुलिस ने रविवार को इनकार कर दिया। हाल में पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री के ए सेंगोट्टायन ने रविवार को एक अर्जी दायर कर रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी थी।

इरोड नौ बार विधायक और पूर्व मंत्री रहे सेंगोट्टायन का गृह क्षेत्र है। सेंगोट्टायन अन्नाद्रमुक से निष्कासित किये जाने के बाद विजय की पार्टी में शामिल हो गये थे। विजय ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘टीवीके प्रमुख 16 दिसंबर को इरोड का दौरा करेंगे और एक विवाह भवन के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे।’’

पूर्व मंत्री ने जिलाधिकारी एस. कंडासामी को भी रैली की अनुमति को लेकर एक अर्जी सौंपी। बाद में उन्होंने जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारियों को अर्जी की एक प्रति सौंपी। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक ए सुजाता ने इरोड-पेरुंदुरई मार्ग पर पावलथम्पलयम क्षेत्र में सात एकड़ की उस जगह का निरीक्षण किया, जहां टीवीके रैली आयोजित करना चाहते थे।

बाद में पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि यह स्थल भारी भीड़ और उनके वाहनों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त नहीं है, इसलिए अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बारे में सेंगोट्टायन को सूचित कर दिया गया है। और उन्हें एक अलग स्थान चुनने के लिए कहा गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in