तेलंगाना: 750 करोड़ रुपये से भरा ट्रक मिलने से पुलिस भी दंग, जांच में हुआ खुलासा

तेलंगाना: 750 करोड़ रुपये से भरा ट्रक मिलने से पुलिस भी दंग, जांच में हुआ खुलासा
Published on

हैदराबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर देश के कई राज्यों में पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार कड़ी निगरानी रख रही है। इस क्रम में हैदराबाद में पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा। जिसे खोलने के बाद पुलिस भी दंग रह गई। नोटों से ट्रक भरा हुआ था। जानकारी के मुताबिक ट्रक में 750 करोड़ रुपए कैश रखा था। इसके बाद इन नोटों के पड़ताल में पुलिस की टीम जुट गई।

'बैंक ऑफ इंडिया' का निकला पैसा

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि ये ट्रक या लॉरी बैंक ऑफ इंडिया की थी। जानकारी के मुताबिक बैंक की ओर से ही ट्रक को रवाना किया गया था और ये ट्रक केरल से हैदराबाद ही आ रही थी। ट्रक में रखी रकम को केरल से हैदराबाद ट्रांसफर किया जा रहा था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की जांच

इस घटनाक्रम के बाद तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी अलर्ट गए थे। उन्होंने भी अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो रकम बैंक की ही निकली। इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने सभी तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया और कहा कि, बैंक अधिकारियों से बात हो गई है और ये रकम उन्हीं की है।

चुनाव के चलते पुलिसकर्मी किसी भी तरह का जोखिम नहीं ले रहे हैं। राज्य में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हर संदिग्ध और संभावित गड़बड़ी पर नजर बनाए हुए हैं इसी के चलते इस नकदी से भरे ट्रक को पकड़ा गया था। मामला मंगलवार देर रात का था। बैंक और आरबीआई से परामर्श के बाद ट्रक को छोड़ दिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in