मीटिंग के दौरान पीएम नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन बंकर में छिपे, जानें वजह

मीटिंग के दौरान पीएम नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन बंकर में छिपे, जानें वजह
Published on

नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच तेल अवीव में सोमवार(16 अक्टूबर) को रॉकेट हमले की आशंका के बीच सायरन बजने के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को कुछ समय के लिए एक बंकर में छिपना पड़ा। इस घटना ने शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के सामने खतरों को रेखांकित किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि इजराइल की यात्रा पर पहुंचे ब्लिंकन और नेतन्याहू की रक्षा मंत्रालय के कमांड सेंटर में बैठक चल रही थी, उसी समय हवाई हमले का सायरन बजा। जिस कारण उन्हें पांच मिनट के लिए बंकर में जाना पड़ा।

बैठक के बीच बजा सायरन

रिपोर्ट के अनुसार ब्लिंकन और नेतन्याहू इजराइल के अधिकारियों के साथ तेल अवीव में बैठक कर रहे थे। इस दौरान पीएम कार्यालय के पास सायरन बजने लगा। जो रॉकेट हमले का संकेत दे रहा था। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ आए अधिकारियों और पत्रकारों को भी एक सुरक्षित अंडरग्राउंड जगह पर जाने का निर्देश दिया गया।

इजराइल का दौरा करेंगे राष्ट्रपति बाइडेन

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल दौरे पर जा रहे हैं। वे ऐसे समय में दौरा कर रहे हैं जब हमास के ​साथ बौखलाया इजराइल निर्णायक युद्ध लड़ रहा है। राष्ट्र​पति बाइडेन अपने दौरे के दौरान इजराइल के साथ अमेरिका की एकजुटता दिखाएंगे। हमास के हमले में अब तक इजराइल के 1400 लोगों की हत्या हुई है, इनमें 30 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। ये जानकारी राष्ट्रपति बाइडेन ने हाल ही में दी थी। उन्होंने हमास को कायरों का झुंड बताया। उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि इज़राइल के पास हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है। हालांकि बाइडेन हमास से बंधकों को छुड़ाने की अपील और इजराइल से गाजा पर कब्जा करने से रोकने की दिशा में बात कर सकते हैं।

हमास को बाइडेन ने कहा 'कायर'

आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल में किए नरसंहार पर अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडेन ने कहा कि क्योंकि आतंकवादी समूह हमास बर्बरता में लगा हुआ है। हमास प्रलय मचाना चाहता है। उसके इरादे बहुत नकारात्मक हैं। एक इंटरव्यू में बोलते हुए, बाइडेन ने हमास को 'कायरों का झुंड' कहा, जो नागरिकों के पीछे छिपे हुए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in