मीटिंग के दौरान पीएम नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन बंकर में छिपे, जानें वजह | Sanmarg

मीटिंग के दौरान पीएम नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन बंकर में छिपे, जानें वजह

नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच तेल अवीव में सोमवार(16 अक्टूबर) को रॉकेट हमले की आशंका के बीच सायरन बजने के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को कुछ समय के लिए एक बंकर में छिपना पड़ा। इस घटना ने शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के सामने खतरों को रेखांकित किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि इजराइल की यात्रा पर पहुंचे ब्लिंकन और नेतन्याहू की रक्षा मंत्रालय के कमांड सेंटर में बैठक चल रही थी, उसी समय हवाई हमले का सायरन बजा। जिस कारण उन्हें पांच मिनट के लिए बंकर में जाना पड़ा।

बैठक के बीच बजा सायरन

रिपोर्ट के अनुसार ब्लिंकन और नेतन्याहू इजराइल के अधिकारियों के साथ तेल अवीव में बैठक कर रहे थे। इस दौरान पीएम कार्यालय के पास सायरन बजने लगा। जो रॉकेट हमले का संकेत दे रहा था। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ आए अधिकारियों और पत्रकारों को भी एक सुरक्षित अंडरग्राउंड जगह पर जाने का निर्देश दिया गया।

इजराइल का दौरा करेंगे राष्ट्रपति बाइडेन

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल दौरे पर जा रहे हैं। वे ऐसे समय में दौरा कर रहे हैं जब हमास के ​साथ बौखलाया इजराइल निर्णायक युद्ध लड़ रहा है। राष्ट्र​पति बाइडेन अपने दौरे के दौरान इजराइल के साथ अमेरिका की एकजुटता दिखाएंगे। हमास के हमले में अब तक इजराइल के 1400 लोगों की हत्या हुई है, इनमें 30 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। ये जानकारी राष्ट्रपति बाइडेन ने हाल ही में दी थी। उन्होंने हमास को कायरों का झुंड बताया। उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि इज़राइल के पास हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है। हालांकि बाइडेन हमास से बंधकों को छुड़ाने की अपील और इजराइल से गाजा पर कब्जा करने से रोकने की दिशा में बात कर सकते हैं।

हमास को बाइडेन ने कहा ‘कायर’

आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल में किए नरसंहार पर अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडेन ने कहा कि क्योंकि आतंकवादी समूह हमास बर्बरता में लगा हुआ है। हमास प्रलय मचाना चाहता है। उसके इरादे बहुत नकारात्मक हैं। एक इंटरव्यू में बोलते हुए, बाइडेन ने हमास को ‘कायरों का झुंड’ कहा, जो नागरिकों के पीछे छिपे हुए हैं।

 

Visited 40 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर