

पटना : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘विकसित भारत’ का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। ‘विकसित भारत’ के लिए ‘विकसित बिहार’ बनाने को लेकर एनडीए की दोनों सरकारें मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास और जनता के कल्याण के लिए अनेकों सौगातें दी गई हैं और दी जा रही हैं। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास और जनकल्याण के अनेकों कार्यक्रम चल रहे हैं।
24 अप्रैल पीएम मोदी जाऐंगे बिहार
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस है। प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर 24 अप्रैल को बिहार की जनता को सौगातें देने के लिए पधार रहे हैं। राजीव रंजन सिंह उस विभाग के मंत्री हैं। इस अवसर पर पंचायती राज के चुने प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा, जिससे पूरा देश जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि चुने हुए पंचायती राज के प्रतिनिधि देश के हर राज्य से जुड़ेंगे, लेकिन उसके साथ कई योजनाओं का लोकार्पण होगा, शिलान्यास होगा तथा ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का लाभ भी बिहार की जनता को दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब 5.30 लाख पक्का मकान और बिहार के लोगों को दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिहार में तीन लाख से अधिक लखपति दीदी भी बन चुकी हैं और 20 लाख इसी वर्ष बनाने का लक्ष्य है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर आयोजित एक समीक्षा बैठक में शामिल हुए।