मोदी ने क्यों कहा – ‘मोदी का परिवार’ हटा लो | Sanmarg

मोदी ने क्यों कहा – ‘मोदी का परिवार’ हटा लो

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान, भारत में बहुत से लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है। हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूँगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।

 

बता दें क‌ि इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहन माझी को दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के 24 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने वाले भाजपा के विधायक दल के नेता मोहन माझी को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है और 12 जून को मोहन माझी के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे। जानकारी के अनुसार इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते है।

 

 

 

 

 

Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर