PM Modi ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, जानिए क्या है इसकी खासियत | Sanmarg

PM Modi ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, जानिए क्या है इसकी खासियत

नई दिल्ली : देश के आजादी के 75 साल बाद नए संसद भवन का तोहफा मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि-विधान के साथ अनुष्ठान के बाद संसद में सेंगोल की स्थापना की और नया संसद भवन देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के उद्घाटन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया।
इस सिक्के का वजन 33 ग्राम बताया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के टकसाल में तैयार किए गए इस सिक्के को 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल-जिंक के मिश्रण से तैयार किया गया है। इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर बताया जा रहा है।

 

 

किनारों के साथ 200 सेरेशन के आकार के गोलाकार सिक्कों को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि इनका निर्माण दूसरी अनुसूची में दिए गए निर्देशों के मुताबिक ही किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दूसरे चरण में 75 रुपये के जो सिक्के जारी किए, उन पर नए संसद भवन का चित्र भी अंकित है।
75 रुपये के सिक्के पर नए संसद भवन के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 लिखा है। इन सिक्कों पर अशोक स्तंभ भी अंकित है और हिंदी में संसद संकुल, अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा हुआ है। 75 रुपये के इन सिक्कों पर हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया भी लिखा हुआ है।
इससे पहले, सुबह से ही नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर अनुष्ठान शुरू हो गए। तमिलनाडु से आए अधीनम संतों ने पूरे विधि-विधान से अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा। पीएम मोदी ने इसे संसद भवन में स्थापित किया। पीएम मोदी ने इसके बाद नया संसद भवन देश को समर्पित किया।
नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम से देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने दूरी बना ली। नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया था। 16 से ज्यादा विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति के बिना संसद कार्य नहीं कर सकती, फिर भी पीएम ने उनको दरकिनार कर नए भवन का खुद उद्घाटन करने का निर्णय लिया है।

 

Visited 205 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply