प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में ‘कालचक्र एम्पॉवरमेंट’ समारोह का उद्घाटन किया

भारत-भूटान संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर कार्य करने पर चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में ‘कालचक्र एम्पॉवरमेंट’ समारोह का उद्घाटन किया
Published on

थिम्पूः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भूटान में आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना उत्सव के दौरान ‘कालचक्र एम्पॉवरमेंट’ समारोह का उद्घाटन किया। मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “भूटान के महामहिम नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो के साथ ‘कालचक्र व्हील ऑफ टाइम एम्पॉवरमेंट’ का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला।”

‘कालचक्र एम्पॉवरमेंट’ वैश्विक शांति प्रार्थना उत्सव

उन्होंने कहा, ‘इसकी अध्यक्षता परम पावन जे खेनपो ने की, जिससे यह और भी विशेष बन गया।’ प्रधानमंत्री ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जिसका बौद्ध समुदाय के लिए विश्वभर में अत्यंत सांस्कृतिक महत्व है। ‘कालचक्र एम्पॉवरमेंट’ वैश्विक शांति प्रार्थना उत्सव का हिस्सा है, जो भूटान में बौद्ध श्रद्धालुओं और विद्वानों को एक साथ लाया है।” मोदी को एक ‘सिद्ध आध्यात्मिक गुरु’ बताते हुए भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने पवित्र कालचक्र अभिषेक का उद्घाटन किया और उसे आशीर्वाद दिया, जो आज चल रहे वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के हिस्से के रूप में शुरू हुआ।

बुधवार को मोदी ने भूटान के पूर्व नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात की और कहा कि वह दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए वर्षों से उनके द्वारा किए गए व्यापक प्रयासों की सराहना करते हैं।

मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो के साथ एक शानदार बैठक हुई। भारत-भूटान संबंधों को और मजबूत करने के लिए वर्षों से उनके द्वारा किए गए व्यापक प्रयासों की सराहना की।’ बैठक के दौरान उन्होंने ऊर्जा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और संपर्क में सहयोग पर चर्चा की। मोदी ने कहा, ‘गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी परियोजना में प्रगति की सराहना की, जो हमारी ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के अनुरूप है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in