रेसलर के साथ PM मोदी ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान, बताया … | Sanmarg

रेसलर के साथ PM मोदी ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान, बताया …

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया। उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में रेसलर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनिल बैयनपुरिया के साथ मिलकर सफाई अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान उन्होंने रेसलर अनिल से बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने पहले अनिल के साथ झाड़ू लगाई और उसके बाद कूड़ा भी उठाया। इस बीच पीएम ने अनिल के साथ बातचीत भी की, जिसमें फिटनेस, स्वच्छता, जी20, सोशल मीडिया, स्पोर्ट्स समेत कई मुद्दों पर बात की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया! स्वच्छता के अलावा हमने फिटनेस और सभी को सुखी रहने पर भी चर्चा की। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है।”
प्रधानमंत्री- फिटनेस के लिए आप इतनी मेहनत करते हैं, इसमें स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा?

अंकित- वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। वो स्वस्थ है तभी हम स्वस्थ हैं।
प्रधानमंत्री- सोनीपत में आपके गांव में कैसा स्वच्छता में विश्वास कैसा है।
अंकित- अब थोड़ा-सा जागरूक हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री- फिजिकल एक्टिविटी के लिए कितना समय देते हैं।
अंकित- सर 4-5 घंटे… आपको देखकर भी थोड़ा मोटिवेट होते हैं। आप इतनी एक्सरसाइज करते हैं।
प्रधानमंत्री- मैं ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करता.. लेकिन रोजमर्रा के लिए जितना चाहिए… मैं डिसिप्लिन फॉलो करता हूं। दो चीजों में मेरा डिसिप्लिन नहीं आ रहा है.. खाने की टाइमिंग और सोने के लिए थोड़ा मुझे समय और देना चाहिए।
अंकित- देश को सुलाने के लिए आपको जागना पड़ता है..
प्रधानमंत्री- आपने जो सोशल मीडिया का कैसे पॉजिटिव उपयोग होता है। परफेक्ट एग्जाम्पल आपने दिया है। मैंने देखा आपके कारण काफी नौजवान जो हैं, बड़ी-बड़ी जिम में जाने वाले लोग आपकी चीजों को फॉलो करते हैं। मैंने एक बार एक सोशल मीडिया पोस्ट देखा था। किसी बच्ची ने ‘मेरी मां का जिम’ करके वीडियो रखा था। उसमें मेरी मां सुबह से शाम जो काम कर रही है। चक्की चलाती है, वो भी जिम है। कपड़े धुलती है वो भी जिम है। इतना इफेक्टिव बनाया है।
अंकित- आपसे मिलने का सपना पूरा हो गया है। जी 20 वाला सम्मेलन देखा। मतलब व्यवस्था देखकर हर भारतीय को बहुत गर्व हुआ है।
प्रधानमंत्री- आपने देखा होगा भारत मंडपम बना है, उसमें एक दीवार योगा का बनाया है। वहां क्यूआर कोड लगाया है।उसको कोई अगर मोबाइल पर लेगा तो उसको उस आसन का पूरी जानकारी मिल जाएगी।
अंकित- आपने जो स्पोर्ट्स के लिए किया है, मैं खुद स्पोर्ट्समैन था। इंजरी की वजह से दूर हूं। मैंने देखा कि जब मेडल आया था तो आपने पर्सनली फोन किया प्लेयर्स के पास। आपने फिट इंडिया जैसी मुहिम चलाई। खेलो इंडिया और उससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है।
प्रधानमंत्री- आपका 75 डे चैलेंज में क्या करते हैं?
अंकित- उसमें 5 रूल फॉलो करने हैं। उसमें 2 टाइम वर्क आउट, अलग-अलग इनडोर-आउटडोर होने चाहिए, इसके अलावा 4 लीटर पानी, कोई बुक पढ़नी है 10 पेज, मैं पुराण पढ़ रहा हूं। पहले गीता पढ़ी, डाइट फॉलो करनी है। एक सेल्फी लेनी है।
पीएम मोदी ने इस दौरान स्वच्छता का संदेश का संदेश देते हुए कहा कि देश में स्वच्छता की रुचि सबमें बढ़ रही है।
क्या है स्वच्छता ही सेवा?

मोदी सरकार की ओर से 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर तक अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देना है। इसमें भारतीय स्वच्छता लीग 2.0, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियों के माध्यम से करोड़ों नागरिकों को इसमें भागीदार बनाना है। स्वच्छता ही सेवा के लिए विशेष वीडियो, वेबसाइट, लोगो और पोर्टल भी लॉन्च किया गया था।

Visited 233 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर