

नई दिल्ली: नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला, मनाली और मसूरी जैसी जगह बहुत लोकप्रिय हैं लेकिन नए साल में यहां बहुत ज़्यादा भीड़ हो जाती है। साल का पहला टूर ट्रिप अध्यात्म के साथ होना बेहद जरूरी है। अगर कम बजट में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां कम से कम बजट में बेस्ट ट्रिप की जा सकती है और यहां आपको बहुत ज़्यादा भीड़ भी नहीं दिखेगी।
नया साल मनाने के लिए ऋषिकेश आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार को पूरे देश भर में योग की राजधानी कहा जाता है। पूरे विश्व भर से भारत में लोग यहां योग सिखने के लिए आते है। यहां आकर आप भी मानसिक सुकून पा सकते हैं। ख़ास बात यह है कि आप यह ट्रिप सिर्फ 2000 रुपए में ही प्लान कर सकते हैं। साथ ही ऋषिकेश को अच्छी तरह एक्सपोलर भी कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं नए साले के लिए आप ऋषिकेश की ट्रिप कैसे प्लान करें।