‘पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे वाले वीडियो मामले में कांग्रेस पार्षद समेत दो लोग गिरफ्तार

25 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया गया था
PK
प्रतीकात्मक तस्वीर
Published on

इंदौर : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर यहां हफ्ते भर पहले हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान विवादास्पद नारेबाजी के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के एक स्थानीय पार्षद समेत दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। यह मामला उस कथित वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया जिसमें कुछ लोगों द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने की आवाज सुनाई पड़ रही है। हालांकि, गिरफ्तार आरोपियों में शामिल कांग्रेस पार्षद का दावा है कि यह वीडियो फर्जी है। सदर बाजार थाने के प्रभारी यशवंत बड़ोले ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ शहर के बड़वाली चौकी इलाके में 25 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया गया था।

वीडियो 30 अप्रैल को सामने आया था

इस विरोध प्रदर्शन का कथित वीडियो 30 अप्रैल को सामने आया था जिसमें कुछ लोगों को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाते सुना जा सकता है। मामले की जांच के दौरान स्थानीय कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और एक स्थानीय व्यापारी संघ के प्रमुख राजिक बाबा को गिरफ्तार किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in