इजराइल के हमले में दोनों हाथ गंवाने वाले फलस्तीनी लड़के की तस्वीर को मिला पुरस्कार

जाने पूरी बात
इजराइल के हमले में दोनों हाथ गंवाने वाले फलस्तीनी लड़के की तस्वीर को मिला पुरस्कार
Published on

दे हेग : गाजा में इजराइल के हमले में दोनों हाथ गंवाने वाले एक फलस्तीनी लड़के की तस्वीर गुरुवार को ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर’ चुनी गई। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के लिए कतर में रहने वाली फलस्तीनी फोटोग्राफर समर अबू अलूफ की ली हुई यह तस्वीर 9 साल के लड़के महमूद अजूर की है, जिसके दोनों हाथ नहीं हैं।

मैं तुम्हें गले कैसे लगाऊंगा?

वर्ल्ड प्रेस फोटो संगठन द्वारा जारी एक बयान में एलूफ ने कहा, ‘महमूद की मां ने मुझे दिल को छू लेने वाली बात बताई कि जब महमूद को पहली बार यह अहसास हुआ कि उसके दोनों हाथ काट दिए गए हैं, तो उसने सबसे पहले जो वाक्य कहा, वह था, ‘मैं तुम्हें गले कैसे लगाऊंगा?’ वर्ल्ड प्रेस फोटो की कार्यकारी निदेशक जुमाना एल जीन खोरी ने कहा, ‘यह एक खामोश तस्वीर है जो बिना बोले ही सबकुछ बता रही है। यह एक लड़के के साथ साथ एक व्यापक युद्ध की कहानी भी बता रही है, जिसका प्रभाव पीढ़ियों तक रहेगा।’ संगठन ने एक बयान में कहा कि अजूर मार्च 2024 में इजराइली हमले से बचकर भागते समय घायल हो गया था। वर्ल्ड प्रेस फोटो के अनुसार, ‘जब वह अपने परिवार को देखने के लिए पीछे मुड़ा, तो एक विस्फोट में उसका एक हाथ कट गया और दूसरा क्षत-विक्षत हो गया।’

पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर अबू एलूफ को दिसंबर 2023 में गाजा से निकाला गया था और वह अब कतर की राजधानी दोहा में उसी अपार्टमेंट में रहती हैं, जहां अजूर रहता है। 7 अक्टूबर, 2023 को आतंकी संगठन हमास के हमले के जवाब में इजराइल ने गाजा पर हमले शुरू किए थे। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजराइली हमलों में 51,000 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। वहीं, हमास के हमले में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर आम लोग थे जबकि 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in