मणिपुर में दो स्टूडेंट्स के मर्डर की फोटो वायरल, CBI जांच का निर्देश

मणिपुर में दो स्टूडेंट्स के मर्डर की फोटो वायरल, CBI जांच का निर्देश
Published on

मणिपुर: पिछले चार महीनों से राज्य में जातीय हिंसा का दौर जारी है। केंद्र ने सुरक्षाबलों की कई टीमें तैनात की है और हिंसा को रोकने की कोशिश में लगी है। करीब 143 दिनों के बाद शनिवार को राज्य में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बहाल हुई। इसके बाद दो छात्रों के शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे जुलाई महीने से गायब हो गए थे। दोनों मैतेई समुदाय से ताल्लुक रखते थे। मणिपुर सरकार ने फोटो को लेकर जांच सीबीआई को सौंप दी है।

दोनों हथियारबंद लोगों के साथ बैठे दिखें
वायरल फोटो में दोनों शवों की पहचान 20 साल के फिजाम हेमजीत और 17 साल की नाबालिग लड़की हिजाम लिनथोइंगंबी के रूप में हुई है। इनकी मौत से पहले की भी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों घास के मैदान में हथियारबंद लोगों के साथ बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। हेमजीत काली हुडी के ऊपर भूरे रंग की चेकदार शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है, जबकि हिजाम ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी है। वायरल तस्वीर में दोनों के शव इसी जगह पर दिख रहे हैं।

CBI कर रही है मामले की जांच
फोटो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के ऑफिस से बयान जारी किया गया और इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। सीएम बीरेन ने कहा है कि सीबीआई ने छात्रों के लापता होने की परिस्थितियों का पता लगाने और हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है।

दो महिलाओं को निर्वस्त्र करने का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले जुलाई के महीने में मणिपुर में दो निर्वस्त्र आदिवासी महिलाओं का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के मुताबिक, दोनों महिलाओं को पुरुषों की भीड़ ने नग्न घुमाया था। बाद में महिलाओं को एक खेत में ले जाया गया, जहां उनके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में लोग आक्रोशित हुए थे।

अब तक 175 लोगों की हुई मौत
मणिपुर में पिछले चार महीने से जारी जातीय हिंसा की वजह से अब तक 175 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 1100 से ज्यादा लोग इस हिंसा में घायल हुए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in