फिलीपीन ज्वालामुखी में विस्फोट; चारों ओर राख का गुबार

विस्फोट की अवाज दूर तक सुनाई दी
फिलीपीन ज्वालामुखी में विस्फोट; चारों ओर राख का गुबार
Published on

मनीला : मध्य फिलीपींस में मंगलवार को एक अशांत ज्वालामुखी में विस्फोट हो जाने के बाद उसकी राख करीब साढ़े 4 किलोमीटर ऊपर तक उड़ी और धुएं का गुबार आसमान पर छा गया। इससे तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई दी। फिलीपीन ज्वालामुखी एवं भूकंप निगरानी संस्थान ने भूकंपीय और इन्फ्रासाउंड आंकड़ों के आधार पर कहा कि कानलाओन ज्वालामुखी के शिखर पर मध्यम स्तर का विस्फोट हुआ।

संस्थान के बुलेटिन में कहा गया, ‘विस्फोट होने के बाद धुएं का बड़ा गुब्बार करीब साढ़े चार किलोमीटर ऊपर तक उठ गया और बाद में दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ गया।’ नीग्रोस द्वीप पर दक्षिण-पश्चिम में कम से कम नौ गांवों में ज्वालामुखी की राख फैल गई, लेकिन किसी के घायल होने या क्षति की खबर नहीं है।

कनलाओन में अप्रैल में भी कुछ समय के लिए विस्फोट हुआ था और ज्वालामुखी के लगातार अशांत होने के संकेतों के बीच इसके विस्फोट के बाद दिसंबर में हजारों ग्रामीणों को आपातकालीन आश्रय स्थलों पर ले जाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि 2,435 मीटर ऊंचा यह ज्वालामुखी देश के 24 सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in