Parliament Winter Session: हंगामा करने पर अब तक 92 सांसद हुए सस्पेंड, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल

सदन के बाहर प्रदर्शन करते 
निलंबित सांसद
सदन के बाहर प्रदर्शन करते निलंबित सांसद
Published on

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामा देखने को मिला है। सोमवार(18 दिसंबर) को दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने जमकर हमला बोला। संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से जवाब की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। जिसकी वजह से अब तक कुल 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इससे पहले शुक्रवार को दोनों सदनों से कुल 14 सांसदों को निलंबित किया गया था। आज यानी सोमवार को स्पीकर ने लोकसभा से 33 और सांसदों को निलंबित कर दिया। दूसरी ओर राज्यसभा में भी हंगामा करने की वजह से सभापति ने 45 सांसदों को निलंबित कर दिया है। वहीं, अब तक कुल 92 सांसदों पर सस्पेंड किया जा चुका है।

इन सांसदों को किया गया निलंबित

जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम भी शामिल हैं। इसके साथ-साथ कांग्रेस और TMC समेत कई पार्टियों के सांसद शामिल हैं। दयानिधि मारन और सौगत रॉय को भी निलंबित कर दिया गया है। आज निलंबित किए गए कई सांसदों के नाम भी सामने आ चुके हैं। दरअसल, आज सत्र शुरू होने के बाद विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इनमें कई सांसद ऐसे थे जो तख्तियां लेकर विरोध करने पहुंचे। इन सभी सांसदों को सदन की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है। वहीं, लोकसभा सांसद अब्दुल खालिक, विजय वसंत और के जयाकुमार के निलंबन का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है। विपक्षी सांसद इस बात पर अड़े हैं कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह को सदन में बयान देना चाहिए।

राज्यसभा से निलंबित किए गए सांसदों में कौन-कौन?

राज्यसभा से निलंबित किए गए सांसदों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, अमी यागनिक, नरायन भाई रथवा, शक्ति सिंह गोहिल, रजनी पाटिल, सुखेंदु शेखर, नदीमुल हक, एन. शनमुघम, नासिर हुसैन, फूलो देवी नेतान, इमराम प्रतापगढ़ी, रणदीप सुरजेवाला, मौसम नूर, समीरुल इस्लाम, रंजीत रंजन, फैयाज अहमद, मनोज झा, रामनाथ ठाकुर, अनिल हेगड़े, वन्दना चव्हाण, रामगोपाल यादव, जावेद अली खान, जोस के मणि, महुआ मांझी, अजीत कुमार व अन्य सांसद शामिल हैं।

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले में जारी है जांच

ससंद की सुरक्षा में चूक का मामला गहराता जा रहा है। पुलिस हर दिन आरोपियों पर शिकंजा कसते जा रही है। मामले में रोजाना कई नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी घटना की जांच कर रही है। अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कोर्ट ने इन सभी को पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in