Parliament Security Breach: दूसरे दिन भी हंगामा करने वालों पर कार्रवाई, अब तक 141 सांसद हुए निलंबित | Sanmarg

Parliament Security Breach: दूसरे दिन भी हंगामा करने वालों पर कार्रवाई, अब तक 141 सांसद हुए निलंबित

नई दिल्ली: बीते कई दिनों से संसद में विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है। सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्षी सांसद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ा है। इसी कारण लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं। लोकसभा में हंगामे की वजह से आज यानी मंगलवार(19 दिसंबर) फिर कई सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। लोकसभा से आज 41 सांसदों को निलंबित किया गया है। इससे पहले 18 दिसंबर को 92 सांसदों को और 14 दिसंबर को 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया। कुल मिलाकर अब तक 141 सांसदों पर कार्रवाई हो चुकी है। इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि संसद के अंदर अराजकता हो रही है।

इन सांसदों पर आज हुई कार्रवाई

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, शशि थरूर, सपा सांसद डिंपल यादव और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा सस्पेंड किए गए सांसदों में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम, बीएसपी (निष्कासित) दानिश अली, सपा सांसद एसटी हसन, टीएमसी सांसद माला रॉय, सपा सांसद डिंपल यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हैं।

 

 

Visited 93 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर