मणिपुर पर हंगामे के बाद लोकसभा-राज्यसभा दोपहर तक स्थगित
नई दिल्ली : मानसून सत्र के 8वें दिन सोमवार को संसद में विपक्ष ने मणिपुर का मुद्दा उठाया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के चलते 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में यह मुद्दा उठा तो सरकार ने कहा कि हम इस पर आज ही चर्चा को तैयार हैं। दोपहर 2 बजे इस पर चर्चा हो। राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा- विपक्ष चर्चा से भाग रहा है, वो सच को सामने नहीं आने दे रहा है। विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़ गए। हंगामे के बाद राज्यसभा भी दोपहर 12 बजे तक तक स्थगित कर दी गई।
विपक्ष का चेहरा भी जनता के सामने आ जाएगा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मैं विपक्ष के लोगों से अपील करता हूं कि वो सदन में आकर चर्चा करें, अगर वो सिर्फ सड़को पर चर्चा करना चाहते है तो फिर सदन में जो चुनकर लोग आएं है वो क्या करेंगे, ये लोग सिर्फ राजनीति करना चाहते है, गृह मंत्री अमित शाह लगातार 4 बार मणिपुर गए है और वहां की स्थिति पर लगातर नजर है, ये सदन में चर्चा से क्यों भाग रहे है, अविश्वास प्रस्ताव पर स्पीकर जब चर्चा चाहेंगे तब होगी, विपक्ष का चेहरा भी जनता के सामने आ जाएगा।
इंडिया के सांसदों ने किया है दौरा
इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के सांसद 2 दिन के मणिपुर के दौरे पर गए थे। वे दिल्ली लौट आए हैं। सोमवार सुबह विपक्षी दलों की बैठक में उन्होंने मणिपुर के हालात बताए। उनका कहना है- हमने संसद में जो देखा, वो सबको बताएंगे।
विपक्ष ने सदन के 9 अहम दिन बर्बाद कर दिए- सरकार
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा- हम मणिपुर पर डिस्कशन चाहते हैं और यह आज दोपहर दो बजे होगा। सांसदों को मिली छूट का इस्तेमाल विपक्ष गलत तरीके से कर रहा है। सरकार तो चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष ने हंगामा करके सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन बर्बाद कर दिए।
मणिपुर गवर्नर से मिलकर दिल्ली लौटे I.N.D.I.A के 21 सांसद, आज बैठक हुई
कांग्रेस: कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि I.N.D.I.A पार्टी के नेताओं की एक बैठक हो रही है। मणिपुर का दौरा करने गए प्रतिनिधिमंडल ने मणिपुर में जो कुछ भी देखा, उसके बारे में जानकारी दी जाएगी। अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, लेकिन PM मोदी संसद में आने के लिए तैयार नहीं हैं। मणिपुर गए I.N.D.I.A के सांसदों में शामिल फूलो देवी ने बताया कि पीड़ित कह रहे हैं कि पुलिस मौजूद है, लेकिन वो कुछ कर नहीं रही।
भाजपा: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हमने जब उनकी मणिपुर पर चर्चा की मांग को स्वीकार किया तो उन्होंने प्रधानमंत्री के सदन में आकर जवाब देने की मांग रखी। विपक्ष की जिम्मेदारी है कि मसला शांतिपूर्ण समाधान की तरफ बढ़े। वे ऐसे मसले पर भी राजनीति कर रहे हैं। आज जो बिल लगे हैं वह आएंगे। जब दिल्ली अध्यादेश बिल लगेगा तब बताएंगे।
आज सदन में पेश नहीं होगा दिल्ली अध्यादेश
संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि दिल्ली अध्यादेश आज सदन में पेश नहीं किया जाएगा। इस बिल को 25 जुलाई को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी।
केंद्र ने 19 मई को अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अध्यादेश कर सुप्रीम कोर्ट के 11 मई के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को मिला था।
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के चीफ व्हिप सुशील कुमार गुप्ता ने व्हिप जारी किया है। इसमें आप के सभी राज्यसभा सांसदों को 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने को कहा गया है।
देखें क्या कहा अधीर रंजन चौधरी ने