Paris: Eiffel Tower को बम से उड़ाने की धमकी, सभी टूरिस्ट को निकाला गया | Sanmarg

Paris: Eiffel Tower को बम से उड़ाने की धमकी, सभी टूरिस्ट को निकाला गया

फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद टावर को खाली कराया गया है।

Eiffel Tower Bomb Threat: फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित एफिल टावर को शनिवार (12 अगस्त) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद टावर में मौजूद लोगों को वहां से निकाला गया। जानकारी के मुताबिक पूरे टावर को खाली कराया गया है। मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है और बम ढूंढने की कोशिश जारी है। शनिवार दोपहर को सूचना देकर कहा गया कि कुछ ही घंटों में टावर को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद तीन मंजिला इमारत को खाली कराया गया। दूसरी ओर सूचना मिली कि एक रेस्तरां में बम छिपाया गया है। इसके सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाकर पूरे टावर को खाली कराया। फिलहाल खबर लिखने तक किसी भी तरह की बम मिलने की जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि एफिल टावर घूमने के लिए कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच गुजरना पड़ता है। साउथ पिलर पर एक पुलिस स्टेशन है जहां हाई सिक्योरिटी रहती है। निगरानी के लिए पुलिस वीडियो सर्विलांस की भी मदद लेती है।

एफिल टावर के बारे में जानकारी

1889 में बनें एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है। टावर को बनाने में 18 हजार 38 लोहे के टुकड़ों और ढ़ाई मिलियन कीलों का इस्तेमाल किया गया है। इसका निर्माण करने में 2 साल 2 महीना 5 दिन का समय लगा था।

Visited 18 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर