जरदारी राष्ट्रपति बने रहेंगे, सेनाध्यक्ष ने इस पद की इच्छा नहीं जताई : शहबाज शरीफ

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पद छोड़ने के लिए मजबूर करने की अफवाह पर शरीफ ने दी सफाई
Pakistan
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
Published on

इस्लामाबाद ः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पद छोड़ने के लिए मजबूर करने और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के इस पद पर काबिज होने के आकांक्षी होने के कयासों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये बातें महज ‘अटकलें’ हैं। शरीफ ने एक साक्षात्कार में कहा कि फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने कभी राष्ट्रपति बनने की इच्छा नहीं जताई है और न ही ऐसी कोई योजना है।

शरीफ ने कहा कि जरदारी, मुनीर और उनके बीच संबंध आपसी सम्मान और पाकिस्तान की प्रगति और समृद्धि के समान लक्ष्य पर आधारित है। प्रधानमंत्री का यह स्पष्टीकरण गृह मंत्री मोहसिन नकवी द्वारा गुरुवार को दिए गए एक बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने जरदारी, शरीफ और मुनीर को निशाना बनाकर चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान की निंदा की थी। सैन्य नेतृत्व के करीबी माने जाने वाले नकवी ने कहा था कि हम पूरी तरह से जानते हैं कि इस दुर्भावनापूर्ण अभियान के पीछे कौन है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in