

जम्मू - पूरे जम्मू-कश्मीर में ब्लैक आउट किया गया है। पाकिस्तान के नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्तान की किसी भी गोलीबारी का जवाब देने के लिए सेना के जवान तैनात हैं। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब, जैसलमेर समेत कई जगहों पर हवाई हमले करने की कोशिश की है। सेना इस वक्त हर मोरचे पर पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हमलों का जवाब दे रही है।