'पाकिस्‍तान सांप, लेकिन हम सिर कुचलना जानते हैं' - CM धामी

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है
'पाकिस्‍तान सांप, लेकिन हम सिर कुचलना जानते हैं' - CM धामी
Published on

 देहरादून - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय सेना की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेना ने न केवल पहलगाम की कायराना घटना का करारा जवाब दिया है, बल्कि अब वह एक नया इतिहास भी रच रही है। रविवार को देहरादून के गढ़ी कैंट में हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन करते हुए सीएम धामी ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर तक हमला किया है, जो एक नई परंपरा की शुरुआत है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को पूरी स्वतंत्रता दी है, जिसकी वजह से इतनी ताकतवर कार्रवाई संभव हो पाई। इसी के चलते पाकिस्तान को महज चार दिनों में संघर्षविराम की मांग करनी पड़ी, हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

हम जानते हैं सांप का फन कुचलना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला देश है, लेकिन भारत उसे जवाब देना अच्छी तरह जानता है। उन्होंने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की मौजूदगी को प्रेरणादायक बताया और कहा कि इससे उन्हें नई ऊर्जा मिली। इस मौके पर उन्होंने सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि मां ही जीवन की पहली शिक्षक होती है, जो संस्कार देती है। सीएम धामी ने स्वर्गीय हरबंस कपूर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवनभर सादगी और समर्पण के साथ समाज की सेवा की। राजनीति को उन्होंने सत्ता का नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम माना और देहरादून के विकास में अहम भूमिका निभाई। अपने विनम्र स्वभाव के कारण वे सबके दिलों में खास जगह बना गए।

एमडीडीए के अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में पहले इस तरह की कोई सुविधा मौजूद नहीं थी, लेकिन अब यह नया भवन विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य केंद्र बनेगा। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कैंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ मिलकर भवन के संचालन के लिए नियमावली तैयार करें।

साथ ही, उन्होंने बताया कि सालावाला में भी जल्द एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। हालांकि पहले इसकी घोषणा की जा चुकी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से कार्य शुरू नहीं हो पाया था। अब उन्होंने एमडीडीए को निर्देश दिया है कि इस प्रोजेक्ट को अपने आगामी योजना में शामिल करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in