PAK जासूसी : यूट्यूबर ज्योति समेत 6 गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर थे लाखों फॉलोअर्स
PAK जासूसी : यूट्यूबर ज्योति समेत 6 गिरफ्तार
Published on

नई दिल्ली : भारत में सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स के साथ एक चर्चित ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को देशविरोधी गतिविधियों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के साथ संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती है और पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट्स से उसके संबंध बने।

हरियाणा की महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। ज्योति उन छह भारतीय नागरिकों में शामिल है, जिन्हें पाकिस्तानी खुफिया के एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के मामले में पकड़ा गया है। जांच में सामने आया है कि ज्योति ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाक उच्चायोग के कर्मचारी से नजदीकी बढ़ाई और सोशल मीडिया के जरिए भारत विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा दिया। इस पूरे प्रकरण में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े हुए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in