

श्रीनगर - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले में करीब 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। जिन आतंकियों पर शक जताया गया है, उनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा बताए जा रहे हैं।