पहलगाम आतंकी हमले की जांच एनआईए करेगी !

पांच आतंकियों के घर जमींदोज, अनंतनाग में 175 संदिग्‍ध हिरासत में, मीडिया को संयम बरतने का निर्देश
Pahalgam
आतंकी की ध्वस्त मकान के पास जुटी महिलाएं-
Published on

श्रीनगर : पहलगाम हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों ने अब तक 5 आतंकियों के घरों को जमींदजोद कर दिया है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में शुक्रवार रात को तीन संदिग्ध आतंकवादियों के घरों को जमींदोज कर दिया गया है। इससे पहले, पहलगाम आतंकी हमले के मुख्य संदिग्ध समेत लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के घर गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि नष्ट हो गए थे। माना रहा है कि कि वहां रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया था। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार की रात पुलवामा जिले के मुरान इलाके में अहसान उल हक शेख के घर को तोड़ दिया गया। इधर, शनिवार देर रात सूत्रों के जरिए यह खबर भी सामने आई कि सरकार ने इस मामले की जांच अब एनआईए को सौंप दी है। जानकारी हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही एनआईए की टीम कश्मीर में मौजूद है। जिसमें फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ इन्वेस्टिगेटिंग टीम भी शामिल हैं।

केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद आधिकारिक रूप से एनआईए की प्राथ्मिकी पर जांच होगी। जम्मू कश्मीर पुलिस सहित अन्य एजेंसी इस जांच में एनआईए का सहयोग करेंगी।

वहीं, कुलगाम के कैमोह में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो पिस्टल, दो मैग्जीन, 25 राउंड और गोला-बारूद बरामद हुआ। इधर, भारत सरकार ने 14 आतंकियों की लिस्ट जारी की है और मीडिया को संयम बरतने को कहा है। अनंतनाग में पुलिस ने पूछताछ के लिए 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कई जगहों पर रेड भी मारी गई है। दिनरात सर्च ऑपरेशन जारी है। हर छोटे-बड़े मूवमेंट पर नजर रखी जाती थी।

इन आतंकियों के घर हुए घ्वस्त

1. शोपियां में टेररिस्ट शाहिद अहमद कुटी का घर

2. त्राल में टेररिस्ट आसिफ शेख का घर।

3. अनंतनाग में टेररिस्ट आदिल ठोकेर का घर।

4. कुलगाम में टेररिस्ट जाकिर अहमद गनई का घर।

5. पुलवामा में टेररिस्ट हारिस अहमद का घर।

मीडिया को सुरक्षा बलों के ऑपरेशन का प्रसारण करने से मनाही

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण न करने की अडवाइजरी जारी की है। अडवाइजरी में कहा गया है, "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा-संबंधी अभियानों से संबंधित मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय अत्यधिक जिम्मेदारी का प्रयोग करें और मौजूदा कानूनों और विनियमों का सख्ती से पालन करें।

14 आतंकियों की लिस्ट जारी

जाकिर अहमद गनी (लश्कर-ए-तैयबा), कुलगाम

हारून रशीद गनी (हिजबुल), अनंतनाग

जुबैर अहमद वानी (हिजबुल), अनंतनाग (देहरुना)

अदनान शफी (लश्कर-ए-तैयबा), अनंतनाग (देहरुना)

आमिर अहमद डार (लश्कर-ए-तैयबा), शोपियां

शाहिद अहमद कुटे (लश्कर-ए-तैयबा), शोपियां

नसीर अहमद वानी लश्कर-ए-तैयबा), शोपियां

आसिफ अहमद खांडे (लश्कर-ए-तैयबा), शोपियां

यावर अहमद भट (जैश-ए-मोहम्मद), पुलवामा

आमिर नजीर वानी (लश्कर-ए-तैयबा), पुलवामा

हारिस नजीर (लश्कर-ए-तैयबा), पुलवामा

एहसान अहमद शेख मुर्रन (लश्कर-ए-तैयबा), सोपोर

आसिफ अहमद शेख (जैश-ए-मोहम्मद), त्राल

आदिल अहमद (लश्कर-ए-तैयबा), सोपोर

कुपवाड़ा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार जब्त

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने सेदोरी नाला, मुश्ताकाबाद माछिल के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किये। पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद यह हथियार जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का सफलतापूर्वक पता लगा लिया गया और उसे ध्वस्त कर दिया गया। घटनास्थल से पांच एके-47 राइफलें, आठ एके-47 मैगजीन, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, एके-47 के 660 राउंड, एक पिस्तौल का एक राउंड और एम4 के 50 राउंड शामिल हैं।

72 घंटे में 5वीं मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गिद्दर गांव में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबल इलाके में तलाशी ले रहे थे तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों के भागने के सभी रास्तों को बंद कर दिया है। तलाशी अभियान जारी है। यह पिछले 72 घंटों में घाटी में हुई पांचवीं मुठभेड़ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in