क्रिसमस के मौके पर हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की भीड़, घंटों जाम में फंसे लोग | Sanmarg

क्रिसमस के मौके पर हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की भीड़, घंटों जाम में फंसे लोग

शिमला:  नये साल और क्रिसमस को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। टूरिस्ट एरिया में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। शनिवार से भारी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंचने लगे थे। रविवार दोपहर में स्थिति कुछ ऐसी हो गई है कि मनाली के पहले से ही कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। शाम तक जाम से छुटकारा नहीं मिला। सोलंगनाला से पलचान तक केवल गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आई। मनाली में पर्यटकों की भीड़ का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि वहां के 90 फीसदी होटल फुल हो चुके हैं।

साप्ताहिक छुट्टी शनिवार, रविवार को और क्रिसमस की छुट्टी सोमवार यानी आज, ऐसे में एक साथ तीन की दिन की छुट्टी को देखते हुए लोग हिमाचल छुट्टी मनाने गए हैं। हिमाचल में कुल्लू, मनाली और शिमला, ये तीन मुख्य टूरिस्ट प्लेस हैं। इन तीनों जगह पर भीड़ जबरदस्त है।

नैनीताल में 80 फीसदी होटल फुल

नैनीताल की मॉलरोड पर भी सैलानियों की भीड़ देखने को मिल रही है। सुबह-शाम पड़ रही कड़कड़ाती ठंड और दिन में धूप का सैलानी भी जमकर आनंद उठा रहे हैं। नैनीताल में क्रिसमस के मौके पर गिरिजाघरों को भी भव्य रुप से सजाया गया है। पर्यटन कारोबारियों के मुताबिक नैनीताल में अभी तक करीब 80 फीसदी होटल व गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं। इसके अलावा रामनगर, मुक्तेश्वर, पंगोट, भीमताल में भी करीब 70 से 75 फीसदी होटल फुल हो गए हैं।

Visited 104 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर